दीपा पाल – बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसका नतीजा आपने ग्रैंड फिनाले के दिन ही देख लिया होगा। वही दूसरा नतीजा उनके इंस़्टाग्राम लाइव मे देखने को मिला। जब एमसी स्टैन ने इंस़्टाग्राम पर लाइव हुए तो 5 लाख से ज्यादा लोगों ने जुड़कर शाहरूख खान तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे मे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी बीच इंटरनेट सेनसेशन उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है। उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने खुद कबूला कि एमसी स्टैन मुझे काफी पसंद है। उन्होंने रिक्वेस्ट भी की है उनका ये मैसेज विनर तक पहुंचाया भी जाए।
दरअसल उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है वैसे उर्फी लाइमलाइट में आने का मौका नहीं छोड़ती है। उन्होने अपने अतरंगी कपड़ो और वेबाक बोल की वजह से हर समय सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उन्हें पैपाराजी ने स्पॉट किया. उनसे एमसी स्टैन के बारे में पूछा कि वह बिग बॉस 16 के विनर के बारे मे क्या कहना चाहेंगी। उर्फी ने कहा, स्टैन तो मुझे काफी पसंद है यार आई लव हिम मुझ से कोई भी पूछता है तो मे यही बोलती हूं एमसी स्टैन ही जीतेगा। मुझे उसका शेमडी पसंद है. तुम लोग उसको बोलना कि आई लव हिम.अब तो वो बड़ा आदमी बन गया है।
Read also:- हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1000 नई बसें, सीएम खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लोगों ने उर्फी को किया ट्रोल
जब ये वीडियो सामने आया तो लोगो ने अपने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए दिये। एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, “छपरी को छपरी ही पसंद आएगा” वहीं दूसरे ने कहा कि, “असली शेमडी स्पॉट हुई है” फिर एक ने कहा कि, “वो भी तुम्हारी तरह छपरी है इसलिए होगा ही पसंद”।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
