(अजय पाल) – सोशल मीडिया सेसेन उर्फी जावेद सुर्खियों में बनी हुई है। उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन व बेबाक बोल के लिए जानी जाती है। उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स है।कभी कभी अतरंगी फैशन की वजह से उर्फी जावेद ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है।उर्फी जावेद अक्सर अतरंगी फैशन व वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करती रहती है। जो सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर देती है।
हाल में मुंबई में GLOBAL EXCELLENCE AWARDS रखे गए। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड व टीवी दुनिया के सितारों ने शिरकत की। वही उर्फी जावेद ने बताया कि उन्हें भी इस फंक्शन में इनविटेशन दिया गया था। फिर लास्ट मोमेंट में अभिनेत्री को अवार्ड फंक्शन में आने से मना कर दिया गया। जिस पर अभिनेत्री ने गुस्सा जाहिर किया। उर्फी ने लिखा, “भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना। थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो।
इंस्टा में शेयर किया भावुक मैसेज
उर्फी जावेद ने इस बात का जिक्र इंस्टा में शेयर किया और भावुक मैसेज लिखा मुझे GLOBAL EXCELLENCE AWARDS में इनवाइट किया , इनविटेशन एक्सेप्ट किया,, उर्फी ने आउटफिट अरेंज किया ,लास्ट मोमेंट में कहा गया आप इनवाइट नहीं है। जब वजह पूछी तो बताया गया। मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं हूं।
आपको बता दे कि GLOBAL EXCELLENCE AWARDS 2023 की चीफ गेस्ट माधुरी दीक्षित थी । जैसे ही यह उर्फी जावेद का यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुआ , फैन्स ने नाराजगी जाहिर की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
