love affairs: MP के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना बड़ा ही महंगा पड़ गया। कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया। पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
एक महीने बाद शिका यतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया। लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार कर और चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास के दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई।
मामला साल 2021 से शुरु था। जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर में रामकथा का आयोजन करवाया था। कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य को बुलवाया। आचार्य अपने शिष्य के साथ नरोत्तम दास दूबे के साथ रामकथा करने करने आए थे।
Read also:-राजस्थान में क्रैश होकर घर पर गिरा एयरफोर्स का मिग-21 विमान, तीन लोगों की हुई मौत
पति का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तमदास दूबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर मोबाइल नंबर ले कर दोनों बातें करने लगे थे।कुछ दिन बाद नरोत्तम उसकी पत्नी को लेकर भाग गया।इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि विवाद से महिला अपने पति के साथ रहना चाहती थी, इसलिए कोई केस नहीं बनता है।
love affairs