Uri Firing: जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा जवानों ने शनिवार को उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया।सुरक्षाबलों ने मारे गए दोनों आतंकियों में से एक का शव रविवार को बरामद किया।आतंकियों के पास से गोला-बारूद और हथियार भी मिले हैं। फिलहाल दूसरे आतंकी की तलाश जारी है।सेना के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में तैनात जवानों ने एलओसी पर संदिग्ध हरकत देखी।
Read Also: Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
बता दें कि बीते कुछ समय से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं देखने को मिली सेना ने बहादुरी का परिचय देते हुए आतंकियों को मार गिराया।जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को उस समय नाकाम कर दिया जब कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।
Read Also: Mandi Bhav: फिर रुलाने को तैयार हुआ प्याज, मंडी की भाव जान हो जाएंगे हैरान…
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार 17 जून को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था ।मृतक की पहचान उमर लोन के रूप में हुई है,जो लश्कर-ए-तैयबा संगठन का आतंकवादी था और वर्ष 2018 से सक्रिय था। जानकारी के मुताबिक, अरागाम इलाके के गुरिहाजन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया।
