Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार यानी की आज 13 दिसंबर को तेज गति से जा रहे डंपर के दुकान में घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ितों की मौत मलबे में दबने से हुई है।
Read Also: अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, ‘एक देश, एक चुनाव’ बीजेपी की चुनावी चाल!
घटना जैनपुर कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र की है। डंपर कानपुर से झांसी जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। ड्राइवर के बारे में कहा जा रहा है कि वह नशे की हालत में था और फिलहाल वो अस्पताल में है और अभी तक होश में नहीं आया है। पुलिस अधिकारी प्रवीण ने कहा, पुलिस ने दो महिलाओं, एक बच्चे और डंपर का ड्राइवर सहित चार लोगों को बचाया है और उनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।
