बरेली में 22 साल के युवक पर तेजाब से हमला, हिरासत में दो संदिग्ध

Uttar Pradesh: 22-year-old youth attacked with acid in Bareilly, two suspects detained, Acid attack case, acid attack news, acid attack in bareilly, aonla, police, bareilly news, up news, medical store owner, Bareilly News in Hindi, Latest Bareilly News in Hindi, Bareilly Hindi Samachar, acid attack, acid attack, medical operator, aonla acid attack, Bareilly news

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार 3 फरवरी को दो अज्ञात लोगों ने 22 साल के एक युवक पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित अंकुश वर्मा को अस्पताल पहुंचाया। Uttar Pradesh:

Read Also: दुनिया में क्यों बढ़ रहा स्लीप डिवोर्स का ट्रेंड? जानें इसके फायदे और नुकसान

अधिकारी ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि हमारी जांच में दो कारण सामने आए हैं, जिनमें से एक संपत्ति को लेकर विवाद से जुड़ा है और दूसरा प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: पुलिस ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर गांजे के साथ दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

पीड़ित की मां ने कहा कि मैं अंदर चली गई, मैंने एक ही रोटी सेंकी थी तवे पर, इतने में चीखने लगा कि मुझे जला दिया, जला दिया और अंदर को भागा एक दम। फिर मैंने कहा बेटा पानी डाल ले, फिर कुछ लोग आ गए, उन्होंने कहा कि पानी मत डालो, उसके ऊपर तेल डाल दो कड़वा तेल। फिर मैंने कड़वे तेल की बोतल डाली तो लड़के को जलन मच रही थी तो ये रोड पर बोल रहा कि मुझे बचा। तो फिर एक पड़ोस का लड़का आया बाइक पर बैठाकर अस्पताल लेकर गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *