लखनऊ इमारत हादसा मामले में 3 और शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8

Uttar Pradesh: 3 more bodies recovered in Lucknow building accident case, death toll rises to 8, Lucknow news, Lucknow latest news, 3 storey building collapses in Lucknow, UP news, UP latest news, Lucknow news, Lucknow latest news, 3 storey building collapses in Lucknow, UP news, #lucknow, #lucknowcity, #UttarPradeshNews, #UttarPradesh, #UPNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-crime-totaltv live, total news in hindi, uttar pradesh news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अधिकारियों ने रविवार यानी की आज 8 सितंबर को इस बात की जानकारी दी। बचाव कर्मचारियों ने मलबे से तीन और शव निकाले हैं। पहले पांच शव बरामद किए गए थे। Uttar Pradesh: 

Read Also: यूपी में झमाझम बारिश… IMD ने लोगों को किया अलर्ट

बता दें, शनिवार 7 सितंबर की शाम ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम और मोटर वर्कशॉप वाली तीन मंजिली इमारत ढह गई थी। हादसे में 28 लोग घायल हो गए थे। राहत आयुक्त जी. एस. नवीन ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए। इनकी पहचान राज किशोर (27 साल), रुद्र यादव (24 साल) और जगरूप सिंह (35 साल) के रूप में की गई। राहत ऑपरेशन जारी है।

Read Also: मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से लोगों की सेहत को भारी नुकसान, ब्रेन कैंसर के खतरे पर विशेषज्ञों ने किया ये खुलासा ?

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि मलबे के नीचे कोई और न फंसा हो। पुलिस ने बताया कि इमारत करीब चार साल पहले बनी थी। इसमें कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। शनिवार शाम 4:45 बजे हादसा हुआ। उस वक्त ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे। घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इमारत में फर्स्ट फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम, पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी गोदाम था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *