पेड़ से लटका मिला फिजियोथेरेपी की छात्रा का शव, दो दिन से थी लापता

uttar pradaish: ped se lataka mila phijiyotherepee kee chhaatra ka shav, do din se thee laapata, saharanpur studaint daiath, physiothairapy studaint found daiad, uttar pradaish chrimai, missing studaint saharanpur, foraist body dischovairy, murdair allaigations saharanpur, saharanpur naiws, saharanpur naiws, saharanpur lataist naiws, saharanpur naiws in hindi Uttar Pradesh: Body of physiotherapy student found hanging from a tree, was missing for two days

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद थाना इलाके में दो दिन से लापता फिजियोथरेपी मेडिकल की छात्रा का शव शनिवार 24 जनवरी को पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं से मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। Uttar Pradesh

देवबंद के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिह ने बताया कि थाना देवबंद के बीबीपुर गांव के निवासी सोमवाल की बेटी रवीना (22) मुजफरनगर से फिजियोथरेपी की पढ़ाई के साथ-साथ सहारनपुर के रेलवे रोड पर स्थित एक चिकित्सक के यहां काम भी कर रही थी। उन्होंने बताया कि परिजन ने जानकारी दी कि रवीना 22 जनवरी को घर से सहारनपुर काम के लिये गई थी लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटने पर क्लिनिक से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह शाम को छुट्टी करके घर जा चुकी है। Uttar Pradesh

Read Also: दो दिन बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में स्वर्ग जैसा नजारा, सैलानियों के लिए अद्भुत अहसास

परिजनों ने रवीना की तलाश के लिए रिश्तेदारों, परिचितों से पूछताछ की और पूरे गांव में उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तलाश के बाद शुक्रवार शाम को परिजन ने देवबंद के थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भी युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शनिवार को दिवालहेडी मार्ग पर जंगल में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिंह के अनुसार प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *