Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराधियों ने एक दुकान लूट ली। उन्होंने दुकान पर फायरिंग की और 1.5 लाख रुपये से ज्यादा लूट कर फरार हो गए। फायरिंग और डकैती की वारदात गाजियाबाद में मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव में हुई। अपराधियों ने दुकान मालिक पर तीन राउंड फायरिंग की। हमलावरों ने कैश बॉक्स से 35 हजार रुपये और दुकान से पेमेंट के डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। भागते समय उनकी दो मोटरसाइकिलें छूट गईं।
Read Also: देहरादून में बढ़ रहा है प्रदूषण, सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल होने का मंडरा रहा है खतरा
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बड़ी संख्या में कई मोटरसाइकलों पर सवाल होकर आए अपराधियों ने लूटपाट की। मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दुकान मालिक नीतीश शर्मा ने मोदीनगर थाने में लिखित शिकायत दी है कि गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे कुछ अज्ञात लोग उनकी दुकान पर आए और जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की। लूट का मामला मोदीनगर थाने में दर्ज किया गया है। अज्ञात हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
