Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेकाबू कार नहर में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। हादसा गुरुवार 13 फरवरी की रात को हुआ जब परिवार के लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और अलीगढ़ के एटा जिले के जलेसर जा रहे थे। Uttar Pradesh:
Read Also: किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पर हमला, 4 लोग घायल
पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार 14 फरवरी को बताया कि जरेरा गांव के पास कार नहर में गिर गई, इस हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं। मृतकों की पहचान 45 साल के बबलू, 35 साल की पूनम और दो बच्ची जिसमें तीन साल की काव्या और एक साल की भूमि के रूप में हुई है।
Read Also: PM मोदी ने अवैध भारतीय अप्रवासियों पर अपना रुख किया स्पष्ट- Foreign Secretary Vikram Mistry
हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
