Makar Sankranti in Gorakhnath Mandir : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेसभी श्रद्धालुओं और राज्य के सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।मकर संक्रांति, वसंत ऋतु की शुरुआत और नई फसलों की कटाई का प्रतीक है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने लोगों को बधाई दी और कहा आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। मकर संक्रांति के अवसर पर मैं पूरे प्रदेशवासियों को सभी श्रद्धालुजनों को ह्दय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं।”
देश के अलग अलग हिस्सों में 15 जनवरी 2024 को आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है।बता दें कि उत्तर भारत में यह खिचडी,दक्षिण भारत में पोंगल,असम में बिहू,और गुजरात में उत्तरायण के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
Read also -पीएम लक्षद्वीप जा सकते हैं लेकिन मणिपुर नहीं – संजय राउत
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

