UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में जिला विकास बैठक में करेंगे शिरकत

Rahul Gandhi

Raebareli Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं।इस पहले रायबरेली जाते समय लोकसभा सांसद ने चुरवा में हनुमान मंदिर में पूजा की।राहुल गांधी ने रायबरेली में डिग्री कॉलेज चौराहे पर सौंदर्यीकरण परियोजना का उद्घाटन किया। ये सौंदर्यीकरण नगर निगम ने किया था।

Read also- Bihar: पटना में नहाय खाय से छठ पर्व की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने घाटों पर की पूजा

यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उनका पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़कों की आधारशिला रखने और फिर दिशा बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।सांसद बनने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ उनकी ये पहली मीटिंग होगी।

Read also- अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने भरी चुनावी हुंकार, जानिए वोटिंग से पहले क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ?

रायबरेली रवाना हुए राहुल गांधी-  विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली रवाना होने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाद में हैदराबाद में जाति सर्वे से संबंधित बैठक में हिस्सा लेंगे।तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी यूपी के फुरसतगंज हवाई अड्डे से शाम पौने पांच बजे वहां पहुंचेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी तेलंगाना में बोवेनपल्ली में गांधीवादी विचारधारा केंद्र जाएंगे और शाम साढ़े छह बजे तक जाति जनगणना पर डिस्कशन में हिस्सा लेंगे।बाद में, वो वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *