Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हाथरस में चचेरे भाई ने दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने उनके पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से उनकी मां और पिता पर हमला किया। ये घटना बुधवार 22 जनवरी की देर रात हुई। पुलिस ने बताया कि घटना हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी की है।
Read Also: राजस्थान: कोटा में नीट और जेईई छात्रों ने फांसी लगाई, जनवरी में छह ने की आत्महत्या
बता दें, अधिकारियों ने बताया कि आरोपित विकास ने कथित तौर पर अपनी दो चचेरी बहनों सृष्टि (14) और विधि (6) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, जबकि उसके चाचा और चाची इस हमले में बच गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमले की वजह पारिवारिक कलह हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। नाबालिग लड़कियों के पिता का नाम छोटेलाल गौतम है, जो मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। मितई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में लेक्चरर गौतम अपनी पत्नी वीरांगना उर्फ गौरी और बेटियों के साथ आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रह रहे हैं।
Read Also: JDU ने पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को हटाया, BJP सरकार को समर्थन रहेगा जारी
पुलिस ने बताया कि पैरालिसिस अटैक की वजह से वे पिछले एक साल से बिस्तर पर हैं। हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गौतम का भतीजा विकास 22 जनवरी की रात को अपने एक साथी के साथ घर पहुंचा। चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रात करीब नौ बजे सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सो गए। रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों बेटियों की मौत हो गई। उन्होंने छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी को भी घायल कर दिया। गौरी के चिल्लाने पर हमलावर भाग गए। उसकी चीख सुनकर किराएदार और पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि घायल दंपति को जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें हायरे सेंटर रेफर किया गया है। दोनों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।