Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली गांव में पटाखे बनाने वाली यूनिट में विस्फोट में घायल हुए दो और लोगों की गुरुवार को मौत हो गई। बुधवार को हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर आई थी। पुलिस ने ये जानकारी दी।
Read Also: पुलिस ने किया 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड के साथ भारत में की थी एंट्री
इस हादसे के बाद, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अनुराग आर्य ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही लोकल स्टेशन हाउस अधिकारी को हटा दिया और सर्कल अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। शाम करीब चार बजे सिरौली थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट से आसपास की कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने कहा कि वे पटाखा यूनिट लाइसेंस की जांच कर रहे हैं। सब-इंस्पेक्टर देशराज सिंह, नाहर सिंह और सिपाही अजय और सुरेंद्र को निलंबित कर दिया गया। सिरौली के एसएचओ रवि कुमार को हटा दिया गया और पुलिस लाइन भेज दिया गया, जबकि सर्कल ऑफिसर गौरव सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री संचालक नासिर के पास कथित तौर पर दूसरी जगह का लाइसेंस था लेकिन जिस घर में हादसा हुआ वे उसके ससुराल वालों का था।
Read Also: हरदा में नर्मदा नदी के किनारे लगता है ‘भूत मेला’, इकट्ठे होते हैं हजारों लोग
आईजी राकेश सिंह ने कहा, विस्फोट से आसपास की लगभग तीन इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पटाखा यूनिट चलाने वाले आदमी की पहचान नासिर के तौर पर हुई है। उसके पास जो लाइसेंस है उसकी जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों का अच्छे से इलाज हो इसके निर्देश दिए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
