UP News : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अयोध्या में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पास सफाई की।केशव प्रसाद मौर्य ने पीटीआई वीडियो को बताया कि जब भी किसी शहर में कोई खास कार्यक्रम होता है, तो पीएम मोदी हमेशा वहां स्वच्छता अभियान शुरू करते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी ने एक नारा दिया है ‘जहां जन्में हैं श्रीराम, स्वच्छ और सुंदर रहें अयोध्या धाम.। इसी के मद्देनजर सड़क से लेकर सरयू नदी, बाजारों और मंदिरों तक हर जगह ये अभियान चल रहा है।केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस अभियान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा अयोध्या के लोग भी इसका हिस्सा ले रहे हैं।
Read also-सेना जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी – राजौरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
माननीय प्रधानमंत्री जी कभी भी किसी स्थान पर अगर उनका कार्यक्रम होता है तो वहां स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाता है। यहां हमने एक नारा दिया है कि ‘जहां जन्में हैं प्रभु श्रीराम, स्वच्छ और सुंदर रहे अयोध्या धाम…’ इसे लेकर स्वच्छता का अभियान हम लोगों ने 25 दिसंबर परम पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती से शुरू किया है। चाहे वो गली हो, चाहे वो सरयू मैया का तट हो और चाहे वो कोई मुख्य मार्ग हो, बाजार हो, मंदिर हो सभी जगह ये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि अयोध्यावासी भी हिस्सा बन रहे हैं।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
