संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में क्या हुआ और क्यों भड़के गृहमंत्री अमित शाह ?

( प्रदीप कुमार ), Winter Session of Parliament – देश की राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिलों पर चर्चा हुई। इस दौरान TMC सांसद सौगत राय ने कुछ ऐसा कहा कि गृहमंत्री अमित शाह भड़क गए।

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक – 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक- 2023 पर चर्चा के दौरान बड़ी बहस हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में दोनों विधेयकों पर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा और इसके बाद चर्चा शुरू हो गई। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

Read Also: Cyclone Michong: किसी भी वक्त आंध्र प्रदेश में बापटला के तट से टकरा सकता है चक्रवात मिचौंग

लोकसभा में जम्‍मू और कश्‍मीर से जुड़े विधेयकों पर चर्चा के दौरान TMC के सांसद सौगत राय ने कहा कि, ‘कश्मीरियत अलग है वहां हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं। कश्‍मीर को कश्‍मीर से चलाया जाए, दिल्‍ली से नहीं।’ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘एक देश, एक निशान, एक विधान’ नारा राजनीतिक था।

लोकसभा में TMC के सांसद सौगत राय के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए। गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई। गृहमंत्री ने कहा, ‘दादा उमर हो चुकी है! एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं? एक देश में दो संविधान कैसे हो सकते हैं? एक देश के दो झंडे कैसे हो सकते हैं? वो गलत है।जिन्‍होंने भी ये किया था, गलत किया था।नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको सुधारने का काम किया है।आपकी सहमति-असहमति से क्‍या होता है,पूरा देश चाहता है। यह चुनावी नारा नहीं है, हम 1950 से कह रहे थे।’ गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को अब लोक सभा में इस चर्चा पर विस्तार से जवाब देंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *