अयोध्या में राम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालु, 3 दिनों तक चलेगा अनुष्ठान

Uttar Pradesh: Devotees gathered in Ayodhya for the Pran-Pratishtha ceremony of Ram Darbar, rituals will continue for 3 days, Ayodhya, Ram Darbar, Pran Pratishtha, Shri Ram Janmabhoomi, Yogi Adityanath, Abhijit Muhurta, Vedic rituals, Ram temple, Saryu Kalash Yatra, Sanatan culture, Golden peak, temple establishment, Ramlala, Ayodhya security, 3 to 5 June program, Ramnagari, Vedic Acharya, Jaiprakash Pandit, Shri Ram Darbar Pran Pratishtha

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम दरबार समेत परकोटे के मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा के महोत्सव की शुरुआत हो गई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक अनुष्ठानों में मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित राम दरबार और परिसर की दीवारों के भीतर स्थित छह दूसरे मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Read Also: आगरा: यमुना में नहाते वक्त डूबीं 6 किशोरी, 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

मुख्य समारोह यानी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा पांच जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर होगी। तीन दिन के राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु खुश हैं कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से मंदिर में भगवान श्रीराम के परिवार और राम दरबार में शामिल दूसरे देवताओं की स्थापना होगी। तीन और चार जून को सुबह साढ़े छह बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि में आहुति देने और भजनों के साथ कई अनुष्ठान होंगे। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की मूर्तियों के साथ-साथ छह और मंदिरों की मूर्तियों की मुख्य प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगी।

Read Also: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने चंडीगढ़ आवास पर की अहम बैठक

इसी साल 11 जनवरी को इसी तरह का तीन दिन का समारोह आयोजित किया गया। ये समारोह श्रीराम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की पहली वर्षगांठ के मौके पर हुआ था। पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य मंदिर का उद्धाटन किया था। लाखों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। राम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा सामोह के लिए इस हफ्ते भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *