हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने आज चंडीगढ़ आवास पर 3 जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला और कैथल के डीजीएचएस और सीएमओ के साथ अहम बैठक की है।
Read Also: फिल्म की झलक, ‘द राजा साब’ – हॉरर कॉमेडी का तड़का, जानें कब होगी रिलीज
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने चंडीगढ़ आवास पर कुरुक्षेत्र, अंबाला और कैथल के डीजीएचएस और सीएमओ के साथ बैठक कर अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के सतत सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
गौरतलब है, बीते दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा था कि हरियाणा सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। राज्य के 22 जिलों में संचालित हीमोडायलिसिस सेवाओं के तहत 18 अक्तूबर, 2024 से 30 अप्रैल, 2025 तक कुल 99,309 निःशुल्क डायलिसिस सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।