Uttar Pradesh: दिल्ली के करीब नोएडा में फ्लैट मालिकों ने ‘नो रजिस्ट्री, नो वोट’ का उठाया मुद्दा

Uttar Pradesh: Flat owners in Noida near Delhi raised the issue of 'no registry, no vote, uttar pradesh news in hindi, totaltv news in hindi

Uttar Pradesh: 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) से पहले, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर में कई अपार्टमेंट मालिकों ने नोएडा अथॉरिटी की तरफ से अपने फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाने के विरोध में ‘नो रजिस्ट्री, नो वोट’ की मुहिम चलाई है।

Read Also: Delhi: संजय सिंह की रिहाई बीजेपी की साजिश और तानाशाही की सबसे बड़ी हार-गोपाल राय

नोएडा के सेक्टर 46 में गार्डेनिया ग्लोरी हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने सभी स्तरों पर अपनी मांगों को रखा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनके मुताबिक सरकारी अधिकारी हों,जन प्रतिनिधि हों या फिर राज्य सरकार से जुड़े लोग, किसी ने भी उनकी मुश्किलों की ओर ध्यान नहीं दिया।


फ्लैट मालिकों का कहना है कि रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से उनके अपार्टमेंट में फायरफाइटिंग सिस्टम, जरूरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लिफ्ट जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उनका कहना है कि चूंकि उनके फ्लैट रजिस्टर्ड नहीं हैं, इसलिए उनके पास इन सुविधाओं को हासिल करने के लिए किसी से संपर्क करने का कानूनी अधिकार नहीं है।

Read Also: Madhya Pradesh: चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी के बचाव के लिए बढ़ाया कदम, मतदान केंद्रों पर टेंट, पानी और मेडिकल किट की मिलेगी सुविधा

फ्लैट मालिकों का दावा है कि कई बार भरोसा दिलाने के बावजूद सरकार उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है। दो बार सांसद रह चुके डॉ. महेश शर्मा को बीजेपी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। चुनावी मैदान में उनकी टक्कर समाजवादी पार्टी के राहुल अवाना से होगी। गौतम बुद्ध नगर में 2024 के आम चुनावों के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *