Inflation: लग सकता है लोगों को महंगाई का झटका, अपना टैरिफ बढ़ाने वाली हैं ये टेलीकॉम कंपनियां

Inflation: People may feel the shock of inflation, these telecom companies are going to increase their tariffs, telecom-companies-like-jio-airtel-may-raise-tarif in hindi news, Jio,Airtel,inflation, airtel plans, airtel sim, jio plans, jio sim,

Inflation: बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) ने लोगों को परेशान कर दिया है। अभी महंगाई से लोगों को कुछ राहत मिल ही रही थी कि लोगों की खुशी पर टेलीकॉम कंपनियां पानी डाल सकती हैं। क्योंकि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपना टैरिफ बढ़ा सकती हैं।

Read Also: Jallianwala Bagh: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट कि मानें तो लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बाद टेलीकॉम कंपनियां अपना टैरिफ बढ़ाने का प्लान बना रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये कंपनियां लोकसभा के चुनाव के बाद अपने टैरिफ में 15 से 17 प्रतिशत की वृद्धी कर सकती हैं। हालांकि इन कंपनियों ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। अगर हर पिछले महीने की यानी मार्च महीने की बात करें तो मार्च 2024 में महंगाई में थाड़ी राहत मिली थी। एक दिन पहले आए आंकड़ों के अनुसार, मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर 5% से नीचे आ गई।

Read Also: Gravity: कहां पाया जाता है सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल? NASA ने किया शोध..

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने से लाभ होगा। भारती एयरटेल सबसे फायदेमंद हो सकती है। एयरवेज (Airways) का औसत प्रति यूजर रेवेन्यू (ARPU) अभी 208 रुपये है। वित्त वर्ष 2026-27 में यह 286 रुपये पर पहुंच सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो अभी टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे बड़ा है। जियो का बाजार हिस्सा पिछले पांच से छह वर्षों में 21.6% से 39.7% पर पहुंच गया है।
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस महीने के 19 तारीख से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *