मृत घोषित लड़की मिली जिंदा, जेल से छूटा आरोपी

Uttar Pradesh: Girl declared dead found alive, accused released from jail, Kaushambi missing girl, UP girl found alive, fake murder case UP, mistaken identity case, girl declared dead alive, Kaushambi police update, DNA test mystery girl, UP news viral, Instagram call trace case, false FIR murder, #Kaushambi, #kaushambipolice, #LatestNews, #UPNews, #MurderCase, #DNA, #viralnews, #UttarPradesh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक युवक पुलिस की सतर्कता के की वजह से हत्या के आरोप में जेल की गलत सजा काटने से बच गया। कौशांबी में 17 मार्च को एक लड़की के अपहरण की खबर आई और एक दिन बाद रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। दो दिन बाद लड़की के परिवार के लोगों ने शव की पहचान की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में उसी गांव के एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।  Uttar Pradesh: 

Read Also: तेलंगाना में बड़ा हादसा! दवा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 35 लोगों की मौत

हालांकि मामले की जांच में हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील सामने आई, जिसमें कथित मृत लड़की जिंदा दिखाई दे रही थी। इस रील की तरफ पुलिस की साइबर टीम का भी ध्यान गया। इसके बाद लड़की के भाई ने अधिकारियों को बताया कि उसकी बहन वास्तव में जिंदा है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि लड़की के जिंदा पाए जाने से एक बेकसूर युवक का भविष्य बच गया है, जिसे गंभीर अपराध के लिए जेल भेजा जा सकता था। लड़की का बयान दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *