फतेहपुर में ढ़हाया गया नूरी मस्जिद का अवैध निर्माण

Uttar Pradesh: Illegal construction of Noori Masjid demolished in Fatehpur, noori jama masjid in fatehpur news, Allahabad Court, fatehpur news, fatehpur news in hindi, noori jama masjid in fatehpur, up news, uttarpradesh news, UP News, Uttar Pradesh News, #Noori, #jamamasjid, #UPNews, #UttarPradesh, #Allahabad, #Fatehpur

Uttar Pradesh: फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे की नूरी मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को प्रशासन ने मंगलवार को ढहा दिया। बांदा-बहराइच राजमार्ग संख्या-13 के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने मस्जिद के अवैध निर्माण वाले कुछ हिस्से को हटाने के संबंध में नोटिस दिया था, लेकिन मस्जिद प्रबंधन ने अवैध निर्माण नहीं ढहाया गया था।

Read Also: गंदे पानी का जहरीला हमला! जानें भारत में होने वाली सबसे आम और खतरनाक बीमारियों के बारे नाम

ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वृन्दावन राय ने मंगलवार को ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि बांदा-बहराइच राजमार्ग संख्या-13 के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे नूरी मस्जिद के करीब 20 मीटर हिस्से को अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया और अब उसका मलबा हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था बरकरार है। मस्जिद के इर्द-गिर्द करीब 200 मीटर के दायरे की सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं और चारों तरफ 300 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। इस समय ललौली कस्बा पुलिस छावनी बना हुआ है।

एसएचओ ने बताया कि ललौली कस्बे के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं और कस्बे में शांति व्यवस्था कायम है। राय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने मस्जिद का कुछ हिस्सा हटाए जाने के लिए 17 अगस्त 2024 को एक नोटिस मस्जिद प्रबंधन समिति को दिया था, लेकिन मस्जिद प्रबंधन ने इस पर अमल नहीं किया।

Read Also: JMM के रवींद्रनाथ महतो चुने गए निर्विरोध झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष, हेमंत सोरेन ने दी बधाई

इस बीच, नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति के मुतवल्ली (प्रमुख) मोहम्मद मोईन खान उर्फ बबलू खान ने बताया कि मस्जिद का एक भी हिस्सा ना ढहाए जाने को लेकर उनके अधिवक्ता सैयद अजीमुद्दीन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल की है, जिस पर 12 दिसंबर को सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि ललौली की नूरी मस्जिद का निर्माण सन 1839 में हुआ था और यहां सड़क का निर्माण 1956 में हुआ, फिर भी लोक निर्माण विभाग मस्जिद के कुछ हिस्से को अवैध बता रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *