Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। जिले में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में एक 22 साल के लड़के की मौत हो गई थी।वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से आश्वासन के बाद कुछ लोगों ने अपनी दुकानें भी खोलीं।
Read also- BJP: क्या है मंत्री पद की शपथ लेने वाली श्रुति चौधरी और आरती राव का राजनीतिक सफर?
महाराजगंज में रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कथित तौर पर तेज डीजे बजाने को लेकर हिंसा भड़क गई, जिसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई।इस घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी हुई और भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूमों, अस्पतालों और गाड़ियों में आग लगा दी।
दुकानदार भीम सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया- उस दिन दुकान बंद थी हमारी, जिस दिन की घटना है विसर्जन के दौरान हमारी दुकान बंद थी। घर यहां से 10 किलोमीटर पूर्व में पड़ता है। हम लोगों ने केवल यही न्जूय चैनल के जरिए सुना है। डीएम का निर्देश आया है, तो उन्होंने कहा है कि आप दुकान खोलिए।आश्वासन मिला है तभी हम लोगों ने दुकान खोली है।
Read also-फेमिना मिस इंडिया विनर बनीं अंकिता पोरवाल, मिस वर्ल्ड में भारत को करेंगी रिप्रजेंट
माहौल तो बहुत खराब था- दुकानदार दीपक कुमार ने कहा माहौल तो बहुत खराब था और उसके बाद लोग डर रहे थे इसलिए घर में थे। कल शाम को मीटिंग हुई, यहां पर सीओ साहब आए थे, तो उन्होंने अपील की कि आप लोग दुकान खोलिए, तो उनकी अपील पर हम लोगों ने दुकान खोली है, कुछ लोग अभी डर रहे हैं इसलिए दुकान नहीं खोल रहे हैं।”