Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार को एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया है। बहराइच जिले के 30 से ज्यादा भेड़ियों का डर बना हुआ है। पहले पकड़े गए भेड़ियों में से एक की मौत हो गई थी। इस इलाके में आदमखोर भेड़ियों की कुल संख्या अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
Read Also: वलसाड में तीन साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपित गिरफ्तार
बता दें, प्रशासन की टीम लोगों के साथ मिलकर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी हुई है। भेड़ियों के झुंड की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। प्रशासन और वन विभाग ने इलाके में तीन और भेड़ियों के होने की आशंका जताई है। जबकि ग्रामीणों का दावा है कि भेड़ियों की संख्या एक दर्जन तक हो सकती है।