Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एमबीए के एक छात्र ने मंगलवार 1 अप्रैल को नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है। Uttar Pradesh:
Read Also: वित्त वर्ष 2024-25 में क्षेत्रीय रेलवे में माल ढुलाई में 16.11% की वृद्धि के साथ पूर्वी रेलवे सबसे आगे
पुलिस ने बताया कि घटना इंदिरापुरम इलाके की ‘एंजल जुपिटर सोसाइटी’ में हुई। पुलिस के अनुसार, मृत छात्र की पहचान हर्षित त्यागी (25) के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर नशे की लत और अवसाद से जूझ रहा था। पुलिस ने बताया कि हर्षित बाथरूम जाने के बहाने अपने कमरे से निकला लेकिन बालकनी में जाकर उसने छलांग लगा दी।
Read Also: चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन आज, मां कूष्मांडा के साथ इस कथा को पढ़कर करें शुरुआत
पुलिस के मुताबिक, हर्षित की मां पूनम त्यागी और चचेरे भाई हिमांशु वत्स उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।