PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे।रोजगार मेला देशभर में 40 जगहों पर आयोजित, जिसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती हुए लोग शामिल रहे।
Read also-सरदार पटेल को भारत रत्न न मिलने पर बिफरे गृह मंत्री शाह, दिया बड़ा बयान
इस दौरान पीएम मोदी ने सरकारी नियुक्ति पाने वाले हरियाणा के युवाओं को विशेष रूप से बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है। वहां की सरकार नौकरियां तो देती है, लेकिन बिना खर्चे और बिना पर्ची के देती है। आज मैं हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं।
Read also-बिहार में सियासत तेज, सांसद पप्पू यादव को मिली लारेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आधुनिक दुनिया में अगर रोजगार पैदा करने वाले उद्योग नहीं होंगे, तो रोजगार कैसे मिलेगा? इसीलिए हमने देश को पिछली सरकारों की उस पुरानी सोच से मुक्त करने के लिए काम करना शुरू किया है। अंतरिक्ष क्षेत्र से लेकर सेमी कंडक्टर तक, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक, हमने हर नई तकनीक में प्रगति की है।पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कोई योजना शुरू की जाती है, तो उसका ध्यान न केवल उसके लक्षित समूह को सीधे लाभ पहुंचाने पर होता है, बल्कि रोजगार सृजन का संपूर्ण तंत्र विकसित करने पर भी होता है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है।बीजेपी और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।नवनियुक्त भर्ती हुए लोगों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से बेसिक ट्रेंनिंग लेने का अवसर मिलेगा।