Uttar Pradesh: प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने महाकुंभ मेले से पहले एकजुटता और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार 3 जनवरी को मेला परिसर में सफाई कर्मचारियों के लिए सामुदायिक भोज का आयोजन किया।
Read Also: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
सफाई कर्मचारियों ने खुशी और आभार जताते हुए कहा कि वे इस विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें, उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखने का भरोसा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज के लोगों से महाकुंभ के दौरान स्वच्छता और मेहमाननवाजी का बेहतरीन उदाहरण पेश करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस बार उन्हें 2019 के अर्धकुंभ की तुलना में अच्छा मौका मिल रहा है।
