Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के अगले दिन सोमवार 14 अक्टूबर को सड़क पर भारी भीड़ दिखाई दी। लाठी और लोहे की छड़ों से लैस लोग सड़कों पर दिखे और तनाव बढ़ने पर दुकानों में आग लगा दी।
Read Also: जालंधर से मुंबई का सफर, बाबा सिद्दीकी के चौथे हत्यारे की कहानी
बता दें, आगजनी और तनाव के बीच महिलाओं-बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है। जिन लोगों द्वारा घरों और वाहनों में आग लगाई गई, उनमें से कई लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। बहराइच के एडीजी अमिताभ यश पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके के लोगों ने बताया कि उनके घरों में बेवजह आग लगा दी गई, जबकि हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
Read Also: फेस्टिव सीजन पर रहें सावधान ! जाल बिछाकर लोगों को ठगने का इंतजार कर रहे स्कैमर्स
कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए गए, जबकि पुलिस बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। कुछ दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगने से आसमान में धुआं छा गया। पुलिस ने इस मामले में करीब 25 से 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter