Chitrakoot Accident News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार 14 फरवरी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिससे 6 बच्चे घायल हो गए। हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ, जब दस बच्चों को लेकर वैन उन्हें सेम्स मॉडल स्कूल छोड़ने जा रही थी।
Read Also: वाराणसी में 15 फरवरी से होगी ‘काशी तमिल संगमम 3.0’ की शुरुआत, 25 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
घायल छात्र गणेश, विकास, निधि, रितेश, शिवानी और रंजना को इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया। मानिकपुर एसडीएम जसीम अहमद के साथ पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रों को प्राइवेट वैन और एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।