Uttar Pradesh: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की UP पुलिस और PAC बल में अग्निवीरों को वेटेज देने की घोषणा की तारीफ करते हुए राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि “अग्निवीरों को पुलिस में वेटेज देने का प्रदेश सरकार का फैसला फायदेमंद होगा ।”
Read Also: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिक्किम के नव नियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को नई दिल्ली में दी बधाई
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण ने अग्निवीरों को UP पुलिस और PAC बल में वेटेज देने के योगी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला काफी फायदेमंद होगा।” असीम अरुण पूर्व IPS अधिकारी हैं। उन्होंने कहा, “आने वाले समय में जो अग्निवीर की व्यवस्था की गई, उसमें एक अंश अग्निवीर साथी परमानेंट हो जाते हैं, नियमित कर्मी हो जाते हैं। और दूसरे साथी पांच साल का अनुभव लेकर के वापस अपने घर आते हैं। इनमें से बहुत से साथी, जैसा योगी जी ने अभी परसों घोषणा की है, उत्तर प्रदेश पुलिस में, जेल में, अन्य विभागों में इनके लिए कोटा निर्धारित किया जाएगा। मैं समझता हूं कि बहुत बड़ा लाभ होगा। मैं अपने पुलिस के अनुभव से बोल सकता हूं कि जहां एक नए कर्मी को हमें नौ महीने-एक साल लगता है ट्रेनिंग कराने में, पांच साल के बाद सेना का प्रशिक्षित जवान जब पुलिस में आएगा, तो उसका अनुशासन, उसके शस्त्र चलाने का तरीका बहुत ही अच्छा होगा।”
Read Also: राजनीति में सिद्धांतों को ज़िंदा रखना है तो युवाओं को मशाल सौंपनी होगी -राव इंद्रजीत
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि देश की सेवा करके लौटने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी बल में वेटेज दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने तीनों सेवाओं की आयु सीमा में कमी लाने के लिए 2022 में अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। इस योजना में साढ़े 17 से 21 साल की आयु के बीच के युवाओं को चार साल की के लिए अग्निवीर के रूप में भर्ती किया जाता है। उनमें से 25 फीसदी को अगले 15 साल तक सेवा में रखने का प्रावधान है।