Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार 25 मार्च की शाम को कथित तौर पर पुलिस द्वारा की गई पिटाई की वजह से 17 साल के आदर्श उपाध्याय की मौत हो गई। नाबालिग की मौत के बाद दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभई गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आदर्श की मौत हुई है। Uttar Pradesh
Read Also: महादेव एप घोटाले मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल पर कार्रवाई, CBI ने भिलाई स्थित आवास पर मारा छापा
हालांकि इस मामले में दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक आदर्श उपाध्याय गाय चराने गया था। इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर किसी से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उस शख्स ने पुलिस को बुला लिया और फिर पुलिस आदर्श को अपने साथ ले गई। आरोप है कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब पैसे नहीं दिए गए, तो पुलिस ने आदर्श को अगले दिन यानी 25 मार्च की शाम तक हिरासत में रखा। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने थाने में उसकी बुरी तरह पिटाई की। जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे घर ले जाया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसकी जान नहीं बच पाई।