Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों का दूसरे दिन मंगलवार यानी की आज 12 नवंबर को भी आंदोलन जारी है। कैंडिडेट्स ने आयोग के सामने ‘वन डे-वन शिफ्ट’, नॉर्मलाइजेशन नहीं की मांग रखी है। Uttar Pradesh:
Read Also: हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश! 3 बच्चों समेत महिला की मिली लाश, पति गिरफ्तार
बता दें, यूपी लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षाओं की नई डेट की घोषणा की। यहीं से ये पूरा बवाल खड़ा हुआ। दरअसल, कैंडिडेट्स नहीं चाहते हैं कि परीक्षा दो दिन और एक से ज्यादा पालियों में आयोजित हो। इसके साथ ही वे चाहते हैं कि परीक्षा में मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
Read Also: कासगंज में मिट्टी का ढेर गिरने से 4 महिलाओं की मौत, 5 घायल
UPPSC कैंडिडेट का कहना है कि हमारे डीएम साहब बाहर निकले थे उन्होंने यहीं कहा है कि उन्होंने जो नोटिफिकेशन कर दिया है उसको नहीं बदलेंगे लेकिन हम भी स्टूडेंट्स हैं हम एस्पिरेंट्स हैं, आए हैं अपना नारा लेकर वन डे, वन शिफ्ट उसे हम करके ही रहेंगे। उन्हें अपनी डिसीजन बदलना ही पड़ेगा, हम यहां से नोटिस लेकर ही जाएंगे। जब तक वो नहीं करेंगे हम यहां से नहीं जाएंगे तब तक हमारा ये नारा चलता रहेगा, हम यहां पर प्रोटेस्ट करते रहेंगे।