(प्रदीप कुमार)Uttarkashi Tunnel Collapse :उत्तरकाशी से आज 17 वे दिन अच्छी खबर आई है,निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रैट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी की।इसके बाद श्रमिकों तक पाइप पहुंचाया गया फिर मेडिकल टीम सुरंग के अंदर दाखिल हुई।दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए NDMA के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त सैयद अता हसनैन ने बताया कि रातभर काम किया गया है।हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है।
Read also-सिल्क्यारा सुरंग हादसा: मजदूरों के बाहर आते ही जश्न शुरू, लोगों ने खिलाई एक दूसरे को मिठाई
लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त सैयद अता हसनैन सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं।’ ‘NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है। अता हसनैन ने कहा कि 3 टीमें सुरंग के अंदर जाएंगी। SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी। साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे।अता हसनैन ने आगे कहा कि 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा। पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है।अता हसनैन ने बताया कि ‘चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर भी मौजूद है।चिनूक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है। हम इसे रात के वक्त नहीं उड़ाएंगे।देरी होने के कारण मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा अता हसनैन ने आगे बताया कि जिला अस्पताल में 30 बेड की सुविधा और 10 बेड की सुविधा भी साइट पर तैयार है। चिनूक रात में उड़ान भर सकता है, लेकिन मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है और ऐसी कोई तात्कालिकता नहीं है।अगर जरूरत पड़ी तो श्रमिकों को एम्बुलेंस में ऋषिकेश लाया जा सकता है। उत्तरकाशी टनल ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर बात कर ऑपरेशन को लेकर लगातार अपडेट लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
