नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है, आज से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है, इसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी करी है तैयारी, कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए सुबह तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था, सेंटर्स को बच्चों को ध्यान में रखकर काफी कलरफुल सा बनाया गया है ।
read also टीका नहीं लेने वालों को यहां सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री: जानें पूरा ममला
सीएम योगी ने लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे, वहां सीएम बोले कि प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1,40,00,000 हैं, उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है, आज से प्रदेश में 2,000 से ज्यादा केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज़ दे रहे हैं ।
बच्चों को दी जाएगी कोवैक्सिन
भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जाएगी ।
कोविन पोर्टल पर करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण
बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं और मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में कैसी है तैयारी
दिल्ली के लक्ष्मी नगर सर्वोदय बाल विद्यालय में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस सेंटर पर आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे, दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं ।
गुजरात में शुरू वैक्सीनेशन
गुजरात में बच्चों को कोविड टीका लगाया जा रहा है, बच्चों के टीकाकरण की पूरी प्रकिया 7 दिनों में ख़त्म करने का टारगेट रखा गया है, गुजरात के सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू किया गया ।
उत्तराखंड में भी लगेगा किशोरों को टीका
उत्तराखंड में भी लगेगा किशोरों को टीका , 15 से 18 साल को कोरोना का टीका लगेगा, उत्तराखंड में लगभग 6 लाख 28 हजार किशोरों को कोरोना का टीका लगेगा, इसमें इंटरमीडिएट स्कूलों के साथ टीकाकरण बूथों पर भी वैक्सीन लगेगी, टीकाकरण की शुरुआत देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
