Vaishno Devi Yatra Resumes: वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी से कामगारों में मायूसी

Vaishno Devi Yatra Resumes

Vaishno Devi Yatra Resumes: वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू हो गई है, लेकिन नवरात्रि के दौरान भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिससे दुकानदार, घोड़ा-पिट्ठू वाले और अन्य स्थानीय व्यवसायी मायूस हैं। यह कमी यात्रा मार्ग पर हुए नुकसान और रेल सेवाओं में व्यवधान के कारण श्रद्धालुओं की असुरक्षा की भावना से जुड़ी है। Vaishno Devi Yatra Resumes

हालांकि, नवरात्रि में भक्तों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है, और प्रशासन ने यात्रा को सुचारू बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। 

Read Also: PM मोदी आज ओडिशा में रेल एवं दूरसंचार परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

रोजी-रोटी कमाने के लिए माता वैष्णो देवी यात्रा के भरोसे रहने वाले टट्टूवाले, सामान ले जाने वाले लोग और दूसरे श्रमिकों के चेहरों पर मायूसी है। ऐसा इसलिए क्योंकि नवरात्रि उत्सव के बावजूद श्रद्धालु कम तादाद में माता के दरबार में पहुंच रहे हैं जिससे उनकी मनमाफिक कमाई नहीं हो पा रही है।

अगस्त महीने में यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में 34 लोगों के जान गंवाने के बाद यात्रा तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त तक रुकी रही। तीर्थयात्रा 17 सितंबर को दोबारा शुरू हुई। Vaishno Devi Yatra Resumes

Read Also: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लेह में गिरफ्तार, राजस्थान की जोधपुर भेजा गया जेल

हालांकि, इस नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम दिख रही है। इससे कई श्रमिक बेरोजगार हो गए और उन्हें परिवार का पेट भरने के लिए भी जूझना पड़ रहा है। इसके बावजूद लोगों को उम्मीद है कि जारी त्योहारी सीजन में तीर्थयात्रा रफ्तार पकड़ेगी और श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *