संविधान सदन में उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary, VALLABHBHAI PATEL BIRTH, RUN FOR UNITY IN LUCKNOW, CM YOGI STATEMENT, , RUN FOR UNITY, CM YOGI FLAGS OFF RUN FOR UNITY ON THE 150TH BIRTH ANNIVERSARY OF SARDAR VALLABHBHAI
Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary  : उपराष्ट्रपति, सी.पी. राधाकृष्णन और लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य  मंत्री, किरेन रिजिजू; राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खरगे; लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी; विधि और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल; राज्य सभा के उपसभापति,  हरिवंश; संसद सदस्यों; पूर्व सदस्यों; लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, पी.सी. मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary 
इस अवसर पर, लोकसभा अध्यक्ष ने देश भर से आए 600 से अधिक छात्रों से बातचीत की, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में संसदीय लोकतन्त्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ( PRIDE) द्वारा आयोजित “नो यूअर लीडर” कार्यक्रम में भाग लेने आए थे । छात्रों को संबोधित करते हुए, बिरला ने कहा कि सरदार पटेल के विचारों और मूल्यों से प्रेरणा प्राप्त कर भारत के युवा नवाचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नेतृत्व के माध्यम से देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary 

Read also- ‘कांग्रेस की वजह से पाक के कब्जे में गया कश्मीर का हिस्सा’, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बोले PM मोदी

सरदार पटेल के एकता और अनुशासन के मार्गदर्शी मूल्यों का उल्लेख करते हुए, बिरला ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनके जीवन और कार्यों से भारत के युवा नागरिकों को राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी । उन्होंने यह भी कहा कि भारत में दुनिया का बढ़ता विश्वास, देश की युवाओं की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और प्रतिबद्धता का परिणाम है और हमारे युवा न केवल एक सशक्त राष्ट्र, बल्कि एक समतामूलक और समृद्ध विश्व का भी निर्माण कर रहे हैं।
भारत के युवाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए, बिरला ने कहा कि वे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, डिजिटल प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, हरित ऊर्जा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियों से दुनिया को एक ऐसे आत्मविश्वासी और दूरदर्शी राष्ट्र का परिचय मिल रहा है जो आधुनिकता को अपनाते हुए भी अपनी सांस्कृतिक विरासत को सँजोए हुए है। विज्ञान और उद्यमिता से लेकर राजनय और शासन तक, प्रत्येक क्षेत्र में भारत के युवा देश की प्रगति की गति और स्वरूप को परिभाषित कर रहे हैं।Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary 
ओम बिरला ने कहा कि आज दुनिया भारत को आशा, प्रगति और स्थिरता के प्रकाश स्तंभ के रूप में देखती है, जो अपने युवा नागरिकों की ऊर्जा, प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत की राजनीतिक एकता और प्रशासनिक दृढ़ता की नींव रखी। बिरला ने यह भी कहा कि सरदार पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, अटल संकल्प और अद्वितीय नेतृत्व  से सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर यह सुनिश्चित किया कि नव स्वतंत्र भारत एक अखंड और संप्रभु राष्ट्र के रूप में उभरे।

Read also- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की RSS पर बैन की मांग,सरदार पटेल के बहाने मोदी सरकार पर बोला तीखा प्रहार

सरदार पटेल के परिवर्तनकारी नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए, बिरला ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता की भावना को शासन के ढाँचे में परिवर्तित किया, जिससे भारत विश्व मंच पर सशक्त और समावेशी  लोकतंत्र के रूप में मजबूती से खड़ा हुआ। बिरला ने कहा कि ज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आधारित युग में सरदार पटेल के एकता से शक्ति, अनुशासन से व्यवस्था और कर्तव्य से सेवा के आदर्श आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं।Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary Vallabh bhai Patel 150th Birth Anniversary 
इस बात पर ज़ोर देते हुए कि 21वीं सदी उन देशों  की होगी जो अपने युवाओं में निवेश करते हैं, बिरला ने कहा कि भारत के युवा इसकी  सबसे बड़ी  रणनीतिक शक्ति हैं । देश में रचनात्मकता, उद्यमशीलता और वैज्ञानिक उत्कृष्टता में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी की नवोन्मेषी भावना और सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता एक नया अध्याय लिख रही है
और भारत विश्व में  समस्याओं का समाधान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा  है। बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि विश्व मंच पर भारत की बढ़ती भूमिका के साथ, भारत के युवा समग्र मानवता के लिए लाभकारी नीतियों, प्रौद्योगिकियों और भागीदारियों को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *