(प्रदीप कुमार)-Vande Bharat Express- गुवाहाटी न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी ने लॉन्च कर लिया है। इस मौके पर गुवाहाटी में ट्रेन में सवार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि असम की पहली वंदे भारत ट्रेन केंद्र की एक्ट ईस्ट नीति को एक बड़ा बढ़ावा देगी।Vande Bharat Express
गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू हुई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि यह इस क्षेत्र की सबसे तेज ट्रेन होगी और इससे आईटी पेशेवरों, कारोबारियों, छात्रों और पर्यटकों को फायदा होगा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन,ना केवल असम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के पर्यटन और संचार को एक बड़ा बढ़ावा देगी।अश्वनी वैष्णव ने कहा कि, “सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन न केवल लोगों को आकर्षित करेगी बल्कि इस क्षेत्र के सभी राज्यों को भी करीब लाएगी।” रेलमंत्री ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेन मेक इन इंडिया का परिणाम है।
Read also –दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज ,आधी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
मोदी सरकार की पहल। वंदे भारत ट्रेन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक की 411 किमी की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जो आमतौर पर एक और सबसे तेज ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस द्वारा लिए जाने वाले एक घंटे से अधिक के समय को कम करती है।वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि यह इस क्षेत्र की सबसे तेज ट्रेन होगी।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन देश में रेल यात्रा के मानक और गति में सुधार के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना की पूर्ति है। सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बेहतर डिजाइन, उच्चतम परिचालन दर, सौंदर्यपूर्ण आंतरिक सज्जा, अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों को प्रदर्शित करती है। प्रत्येक ट्रेन की अनुमानित लागत लगभग 110 करोड़ रुपये है। ट्रेन में आठ कोच होंगे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय जलमार्ग और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्वागत किया है।Vande Bharat Express
सीएम सरमा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं। यह ट्रेन भारत के आत्म निर्भर भारत की मिसाल है।” पूर्वोत्तर की इस पहली वंदे भारत ट्रेन का कमर्शियल रन 31 जून से शुरू होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
