Varanasi News: वाराणसी में गंगा नदी के स्तर में कमी, घाटों पर सफाई के काम में जुटे प्रशासनिक कर्मचारी और आम लोग

varanasi-city-common-man-issues,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,Varanasi flood impact, Ganga river flood, Health crisis Varanasi, Business losses Varanasi flood, Relief efforts Varanasi, Ganga ghat economy

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। हालांकि, घाटों पर धार्मिक गतिविधियां अब भी बंद हैं।पानी का स्तर कम होने के बाद चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। घाटों का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जलमग्न है, जिसकी वजह से रोजाना होने वाले धार्मिक अनुष्ठान और बाकी गतिविधियां रोक दी गई हैं.Varanasi News

Read also- Parliament: प्रधानमंत्री संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे

मौजूदा हालात ने शहर के पर्यटकों को निराश कर दिया है। सैलानी बताते हैं कि बड़ी उम्मीद के साथ वो गंगा आरती देखने आए थे, लेकिन घाटों की स्थिति देखकर काफी निराश हैं।इसके साथ ही स्थानीय पुजारियों की आजीविका पर भी असर पड़ा है.Varanasi News

Read also- SpaceExploration: आदिवासी इलाकों के 28 बच्चे ISRO गए, अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां देखने का मौका

इस बीच, गंदगी से होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।नगरपालिका के कर्मचारी शहर के निचले इलाकों से मलबा हटाने में जुटे हैं।स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि नदी के किनारे का मलबा जल्द ही साफ हो जाएगा और घाटों पर रौनक फिर से लौटेगी.Varanasi News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *