Himachal politics: मुख्यमंत्री की ब्रेकफास्ट मीटिंग से पहले विधायकों ने कहा सरकार को कोई खतरा नहीं है, सब ठीक है

Himachal politics: हिमाचल प्रदेश में सत्ता के लिए चल रही खींचतान के बीच गुरुवार को सभी कांग्रेस विधायक शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से बुलाई गई ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग'(Breakfast Meeting) में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे।हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री यादविंदर गोमा, विधायक हरीश जनारथा और संजय रत्न सहित कांग्रेस के सभी विधायक मीटिंग में शामिल हुए।ज्यादातर विधायकों ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार अगले पांच साल के लिए स्थर है। बीजेपी(BJP)  केवल हिमाचल में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के छह सदस्यों ने राज्यसभा चुनाव में…

बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा ((Bhupinder Singh Hooda) और डी. के. शिवकुमार (D.K. shivkumar) ने विधानसभा भवन के पास एक होटल में पार्टी विधायकों के साथ एक-एक करके बैठक की। राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायक शहर में मौजूद नहीं थे।पर्यवेक्षकों के पहुंचने से पहले ही वो हरियाणा के पंचकुला के लिए निकल चुके थे।सूत्रों ने बताया कि होटल में बैठक के दौरान दोनों ऑब्जर्वर ने सभी विधायकों से एक-एक करके चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।मंगलवार से कांग्रेस में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया जब कांग्रेस के छह सदस्यों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की। जिसके कारण  कांग्रेस हिमाचल में राज्यसभा सीट बीजेपी (BJP) से हार गई।

Read also-Himachal Political Crisis: सुक्खू ही बने रहेंगे हिमाचल प्रदेश के सीएम,कांग्रेस आलाकमान का बड़ा फैसला

कुलदीप राठौर, विधायक, कांग्रेस

“स्पीकर साहब यही देखेंगे कि वो क्योंकि जो लॉयर्स हैं, उन्होंने अपना, दोनों पार्टियों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। फैसला उनको देना है, लेकिन हम तो, हमारा ये मानना है कि जो पार्टी से नाराजगी है, क्योंकि सब लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। हमारा ये प्रयास है कि अगर उनकी भी कोई गलतफहमी है खत्म हो, वो भी वापस आएं, मिलकर चलें। राजनीति में आगे बढ़ना होता है।

सुरेश कुमार, विधायक, कांग्रेस:

ऑब्जर्वर जो हैं वो रूटीन में आते हैं, जब ये थोड़ा सा संकट आया था, हमारे कुछ विधायक जो थे उन्होंने क्रॉस वोटिंग की, तो ऑब्जर्वर आए थे, वो स्वाभाविक होता है। भारतीय जनता पार्टी के भी ऑब्जर्वर यहां पर आते रहते हैं, तो ये रूटीन वर्क है। ऐसा कोई जो है इनके आने का ऐसा कोई विशेष औचित्य नहीं है।

संजय अवस्थी ने कही ये बात

सरकार स्टेबल है और पिछले कल जिस तरह से आपने देखा कि जो अफवाहें उड़ाई जा रहीं थीं और अस्थिरता फैलाने का जो एक ये मंशा जो विपक्ष की थी, उस पर पानी फिर गया है और लोगों की दुआएं हमारे साथ हैं। पांच वर्ष तक हम लोगों की सेवा करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी के नेतृत्व में पांच साल सरकार जो है चलेगी और जो जनादेश हमें पांच साल का मिला है और जो लोगों की उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं उन पर हम पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।”

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *