Varanasi News : उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर के कई मठों और मंदिरों को बकाया करों के भुगतान में देरी के लिए कुर्की नोटिस जारी करने पर संत समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है।पातालपुरी मठ के महंत बालक देवाचार्य ने इसे अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि काशी में कई मठों और मंदिरों को इस हफ्ते की शुरुआत में हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स और सीवर टैक्स के बकाया के लिए कुर्की नोटिस जारी किए गए हैं।Varanasi News Varanasi News
Read also- दिल्ली के बाहर के गैर बीएस-6 निजी वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंध, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू
उन्होंने कहा कि शायद देश के इतिहास में ये पहली बार था जब मठों और मंदिरों को कुर्की नोटिस जारी किए जा रहे थे।देवाचार्य ने कहा कि केवल पातालपुरी मठ को ही दो लाख रुपये से ज्यादा के कर बकाया के लिए कुर्की नोटिस प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि मठों और मंदिरों को कर के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए और चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो संत समाज आंदोलन शुरू करेगा।Varanasi News Varanasi News Varanasi News
Read also- हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, CM सैनी ने कहा- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मठों को नियमों के अनुसार नोटिस जारी किए गए हैं।श्रीवास्तव ने कहा कि बाद में मठों के लिए आवास कर माफ कर दिया गया और संशोधित बिल जारी किए गए, जिसके तहत जल कर और सीवर कर देय बने रहे।Varanasi News
