नोएडा- हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी वैसे तो अपने ठुमकों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनके अचानक मां बनने की खबरों से सभी खासा हैरान हैं। दरअसल सपना चौधरी के पति वीर साहू ने इस खबर को शेयर किया और इसके शेयर करने के बाद सपना के फैंस खुश हुए। वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और उनके मां बनने पर सवाल उठाने लगे। जिसके बाद उनके पति वीर साहू भड़क गए और उन्होंने लाइव आकर सबकुछ स्पष्ट किया।
वीर ने सबसे पहले ट्रोल कर रहे यूजर्स पर भड़कते हुए कहा कि, “मेरी शादी हुई है और बेटा हुआ है तुमसे क्या मतलब ? शादी के बाद मेरे फूफा का निधन हो गया था तो क्या किसीने पूछा था ?
उन्होंने ये भी कहा कि, “हम पर इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं जैसे हमने किसी को मार दिया हो, किसी पर डाका डाला हो। क्या तुम किसी की बहन बेटी की इज्जत नहीं करते। सपना की कहानी सुन लोगो तो आंखों से आंसू आ जाएंगे। मैं हमेशा सपना का साथ दूंगा।”
इसके अलावा सपना चौधरी की मां नीलम ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मैं नानी बनकर बेहद खुश हूं। वहीं सपना की शादी को सीक्रेट रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, सपना ने हरियाणवी सिंगर, मॉडल और राइटर वीर साहू से जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी। उसी दौरान वीर के फूफाजी का निधन हो गया था जिसके कारण दोनों की शादी को ना ही सेलिब्रेट किया गया और ना ही किसी को खबर हुई। लेकिन अब दोनों अपने बच्चे के साथ बेहद खुश हैं और इसे सेलिब्रेट करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
