जिया खान सुसाइड केस में दस साल बाद आया फैसला, सूरज पंचोली हुए बरी

jiah khan suicide case,जिया खान सुसाइड केस में दस साल बाद आया फैसला, सूरज.

 jiah khan suicide case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान मौत के मामलें में फैसला आ गया है। 10 साल बाद सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है। सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है।आपको बता दें कि एक्टर पर जिया को खुदकुशी करने के लिए उकसाने का आरोप था। जिया की मां ने बेटी की मौत की जिम्मेदार सूरज को ठहराया था।

Read also –दिल्ली पहुंचे चीन के रक्षा मंत्री,राजनाथ सिंह ने अच्छे से पढ़ाया पाठ

जिया ने लिखा था पत्र
पत्र में जिया ने बताया था कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है। वे अंदर से टूट चुकी हैं। उन्होंने टूटकर प्यार किया था। खुद को भुला दिया था। लेकिन जिससे प्यार किया उसने रोजाना तकलीफ दी, तड़पाया । उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए हैं। जिया ने आगे लिखा था कि वो अंदर से मर चुकी हैं। उन्हें प्यार में बेवफाई मिली थी। एक पन्ने में जिया ने लिखा था जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है।

 jiah khan suicide case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *