उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संसद भवन परिसर में करेंगे प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप घनखड़ रविवार शाम को संसद भवन परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष, उपसभापति, राज्यसभा एवं संसदीय कार्य मंत्री इस समारोह की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

आपको बता दें, भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति दिनांक 16/06/24, दिन- रविवार को शाम 6:30 बजे लोकसभा अध्यक्ष, उपसभापति, राज्य सभा एवं संसदीय कार्य मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल (बीजी – 7, संविधान सदन के सामने) का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में राज्य सभा एवं लोक सभा के सभी माननीय सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

Read Also: झज्जर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव और CM सैनी के बयान पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

संसद भवन परिसर के अंदर हमारे देश के महापुरुषों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। उनका हमारे देश के इतिहास में, हमारी संस्कृति में, हमारे स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ये प्रतिमाएं परिसर में अलग अलग स्थानों पर स्थित थीं जिससे आगंतुकों को इनके दर्शन करने में कठिनाई होती थी।

अतः संसद भवन परिसर के अंदर इन प्रतिमाओं को एक ही स्थान पर स्थापित करने के उद्देश्य से प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है ताकि संसद भवन परिसर में आने वाले विशिष्ट व्यक्ति एवं अन्य आगंतुक इन प्रतिमाओं का एक निश्चित स्थान अर्थात प्रेरणा स्थल पर सुविधाजनक रूप से दर्शन कर सकें, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकें। उन प्रतिमाओं के समीप नयी टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन महापुरुषों की जीवनगाथा, उनके सन्देश को भी आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनायी गयी है ताकि सभी को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा मिले। इसके पहले भी संसद के नए भवन के निर्माण कार्य के दौरान महात्मा गाँधी, मोतीलाल नेहरू एवं चौधरी देवी लाल जी की प्रतिमाओं को परिसर में ही अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया हैं।

Read Also: किडनी कैंसर इतना खतरनाक? हर साल जा रही है 1.75 लाख लोगों की जान !

‘प्रेरणा स्थल’ पर प्रतिमाओं के आसपास ‘लॉन’ एवं पुष्प वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। यहां गणमान्य व्यक्ति एवं आगंतुक उन्हें सुगमतापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और QR कोड के माध्यम से उपलब्ध उनकी जीवनगाथा से प्रेरणा भी ले सकेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान शिलापट्ट के अनावरण के पश्चात गणमान्यजन प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *