Team India’s Victory Parade: क्रिकेट की बात हो और मुंबई की चर्चा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद चैंपियन टीम इस वक्त मुंबई में है और लाखों की भीड़ के बीच जीत का जश्न मना रही है। भारतीय टीम गुरुवार सुबह ही विशेष विमान से स्वदेश लौटी।बारबाडोस से वापसी में टीम पहले दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
A video to save for the Ages. ❤️
– The heroes of Indian cricket are back led by Rohit Sharma. ???????? pic.twitter.com/q3W2EvmXj1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
Read also-Delhi Weather: चमक, गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश, IMD अर्लट किया जारी
मुंबई में लगा फैन का जमावड़ा- टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के साथ विजय परेड में शामिल होने के लिए क्रिकेट फैन मुंबई के नरीमन प्वाइंट के पास जमा हो गए हैं।टीम इंडिया की विजय परेड के लिए बस गुरुवार को टीम के आने से पहले वानखेड़े स्टेडियम के बाहर तैयार खड़ी है।मुंबई में टीम इंडिया की झलक पाने के लिए फैन काफी संख्या में वानखेड़े स्टेडियम में उमड़ पड़े हैं।शाम को नरीमन पॉइंट से शुरू होने वाली विक्ट्री परेड वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी।
Read also-कल सुबह बारबाडोस से दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया, पीएम से करेगें मुलाकात, ऐसा होगा शेड्यूल
VIDEO OF THE DAY! MASS SHARE REQUIRED ???????????? VIRAL KARDO ☠️ pic.twitter.com/Lt7pyn3ZHz
— BALA (@erbmjha) July 4, 2024
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही भारत का 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा भी खत्म हो गया।टीम के सदस्यों ने पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और अब आगे के समारोह के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।
A memorable occasion as #TeamIndia got the opportunity to meet the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji in Delhi ????@narendramodi | @JayShah pic.twitter.com/eqJ7iv9yVw
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
इंडियन टीम को मिली बधाई – मुंबई के क्रिकेट फैन ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी और अपनी खुशी जताई। इंडियन फैन टीम इंडिया के साथ विजय परेड का हिस्सा बनने के लिए बेहद खुश और उत्साहित हैं।भारतीय टीम बारबाडोस से वापस आने के बाद दिल्ली में उतरने के बाद मुंबई पहुंची। फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए दोपहर से ही एयरपोर्ट पर इंतजार करते दिखे।