चरखी दादरी(प्रदीप साहू)। सरकारी अस्पताल में रात के अंधेरे में कर्मचारियों द्वारा शराब के प्याले छलकाए जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही सीटीएम नरेंद्र कुमार ने छापेमारी करते हुए दो अनुबंधित कर्मचारियों को मौके पर शराब पीते काबू किया। अस्पताल में शराब पीने व कार्रवाई की विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सीटीएम की शिकायत पर सिटी पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय जांच शुरू करते हुए कार्रवाई की जा रही है। Haryana News Today,
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रात के अंधेरे में सिविल अस्पताल के एक कमरे में अस्पताल के कर्मचारी शराब पी रहे थे। इसकी भनक लगते ही सीटीएम नरेंद्र कुमार ने रात को ही अपनी टीम के साथ अस्पताल में छापेमारी की तो दो अनुबंधित कर्मचारी कमरे में शराब पी रहे थे और काफी नशे में थे। इस पूरे मामले की विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें अस्पताल के एक कमरे में मरीजों के बेड पर बिछाने वाली चद्दर पर बैठकर दो कर्मी शराब के प्याले छलका रहे हैं। उनके पास शराब की बोतल व नमकीन भी रखी हुई थी। सीटीएम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों कर्मी माफी मांगने लगे और नौकरी बचाने की मन्नतें करने लगे। सीटीएम द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। Haryana News Today,
Read also: इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा को सुधारने का पोल खोल रहा शिक्षा मंत्री के गृह जिले का सरकारी स्कूल
सीटीएम नरेंद्र कुमार ने फोन पर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की गई थी। इस दौरान दो अनुबंधित कर्मी एक कमरे में शराब पी रहे थे। दोनों में एक ने अपना नाम अंदिव व दूसरे ने अनिल बताया। हालांकि उनकी ड्यूटी का समय नहीं था फिर भी सरकारी कार्यालय में शराब पीने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाते हुए कार्रवाई शरू कर दी है। वहीं डिप्टी सीएमओ डा. आशीष मान ने माना कि अस्पताल के एक कमरे में दो अनुबंधित कर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि सीटीएम द्वारा दोनों कर्मियों को शराब पीते काबू किया था। मामला संज्ञान में आते ही विभागीय जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। Haryana News Today,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
