DhabaViralVideo: चंडीगढ़ का एक ढाबा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसके वायरल होने की वजह ढाबे में बनने वाले पराठे के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल है।दरअसल, इस ढाबे के मालिक चन्नी सिंह पर पराठों पर तेल की बजाए, डीजल का इस्तेमाल करने का आरोप है।फूड व्लॉगर्स के ग्रूप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेेयर किया, जिसमें कहा गया कि ये पराठे तेल की जगह डीजल से बनाए जा रहे हैं।
Read also-लखनऊ: पार्कों का सुंदरीकरण शुरू, Buddha Park बना Happiness Park -जानें क्या है खास ?
सोशल मीडिया पर अपलोड इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।हालांकि ढाबे के मालिक ने अब अपनी सफाई में कहा कि वो पराठों में सिर्फ रिफाइंड ऑयल ही इस्तेमाल करते हैं।चन्नी सिंह की मानें तो फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी उनके ढाबे का दौरा कर चुके हैं। अधिकारियों को जांच में डीजल से खाना पकाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।उन्होंने ये भी कहा कि व्लॉगर्स ने अपने अकाउंट से वीडियो हटा दिया है और अपनी गलती के लिए उनसे माफी भी मांगी है।
Read also-स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर विभव कुमार के खिलाफ एक्शन को लेकर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने दिया ये बयान
ढाबा मालिक ने कही ये बात
चन्नी सिंह ने बताया कि इसके पीछे सच्चाई ये है कि यहां डीजल परोंठे नाम की कोई चीज नहीं है। न हम यहां कोई डीजल परांठा बनाते हैं, न सर हमारे मेन्यू में ऐसा कुछ है। और एक दिन कुछ ब्लॉगर आए थे, उन्हें मस्ती-मस्ती में फन के बेस पर इसे डीजल परांठे का नाम दे दिया, तो इस वजह से ये वीडियो वायरल हो गई है। जो हम यहां पर रिफाइंड यूज करते हैं, तेल यूज करते, रिफाइंड य़ूज करते हैं, फ़़ॉर्चुन यूज करते हैं, वो एडिबल ऑयल यूज करते हैं ना कि हम कोई डीजल परांठा बनाते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
