चरखी दादरी(प्रदीप साहू): जिला के गांव रावलधी में तैनात पटवारी द्वारा लोन के फार्म पर हस्ताक्षर करने की एवज में रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो कब का है, यह जानकारी नहीं मिली है। वहीं, वीडियो वायरल होने पर एक ग्रामीण ने सीएम विंडो में शिकायत देते हुए पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, यह मामला डीसी श्यामलाल पूनिया के पास पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम को जांच के निर्देश दे दिए हैं।
आपको बता दें, कि गांव रावलधी में तैनात पटवारी हरिचरण द्वारा एक ग्रामीण से पैसे लेकर जेब में डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण द्वारा पटवारी को पांच सौ रुपए दिए जाते हैं, पैसे लेकर पटवारी अपनी जेब में डाल लेता है और ग्रामीण के लोन फॉर्म की कार्रवाई शुरू करवाता है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण विजयपाल ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए सीएम विंडों पर शिकायत दी है।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पटवारी हरिचरण अपने पास बाहर के लोगों को बैठाकर कार्य करवाता है और किसी भी कार्य के लिए खुलेआम पैसे लेता है। वीडियो में भी पैसे लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। विजयपाल ने सीएम से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Also Read हरियाणा को आज मिलेगी 3500 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात, नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ
वीडियो सामने आया, जांच के आदेश
डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि पटवारी द्वारा पैसे लेते हुए की वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो उनके पास भी पहुंचा है। इस संबंध में एसडीएम अनिल यादव को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में पटवारी दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

