कैथल में श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाल अयोध्या में भंडारे के लिए सामान भरे वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी, नायब सैनी समेत कई लोग रहे मौजूद

कैथल- अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग भरा माहौल बना हुआ है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के कैथल में प्रभु श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं चंदाना गेट पर श्रीराम लीला उत्सव स्थल से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर व चेयरमैन कैलाश भगत की मौजूदगी में श्री गुरु गोरखनाथ रामजन्म भूमि भंडारा आयोजन समिति द्वारा अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले विशाल भंडारे के लिए राशन और अन्य समान से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कैथल में इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने अयोध्या में भंडारे के आयोजन को लेकर जिले के लोगों व भगवान श्रीराम के चरणों में नमन किया इसके साथ ही उन्होंने समारोह में पहुंचे सभी महंतों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम सब का यह सौभाग्य है कि कैथल के लोग अयोध्या में भंडारा लगाकर भगवान श्रीराम के चरणों में सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका भी यह सौभाग्य है कि वह इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए हैं।

सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मंदिरों में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इसके अलावा पूरे देश में लोग घर-घर जाकर अयोध्या से आए चावल वितरित कर सभी को निमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच सौ साल में यह अवसर आया है, जब भगवान श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे। सांसद ने भंडारे के लिए ढाई लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया।

Read Also: कांग्रेस 20 साल बाद वापसी के रास्ते पर है- जयराम रमेश

राज्यमंत्री कमेलश ढांडा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव व सौभाग्य का विषय है कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में कैथल से भंडारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें वे भी 2 लाख 51 हजार रुपये की राशि का सहयोग करेंगी। विधायक लीला राम ने कहा कि भगवान श्रीराम भारत के कण-कण में बसे हैं। आज पूरी दूनिया के लिए खुशी का अवसर है कि भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। कैथल की जनता द्वारा जो भंडारा अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है, वहां हजारों हजार लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। सभी को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं। वहीं हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले भंडारे में हर शहरवासी, हर गांव वासी व संस्थाओं ने सहयोग दिया है। प्रयास रहेगा कि यह भंडारा निर्बाध रूप से जारी रहे। पूरे भारतवर्ष के लिए यह खुशी का अवसर है कि रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

कार्यक्रम में भंडारा समिति के संयोजक रामजी सैनी और आयोजन समिति सदस्य हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्स एवं डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत बिट्टू छाबड़ा ने सभी दानी सज्जनों का आभार जताया और कहा कि यह भंडारा दो माह तक चलेगा। इसमें आगे भी योगदान देते रहें। उन्होंने जय श्रीराम के जय घोष के साथ सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी रामभक्तों के लिए यह खुशी का अवसर है कि अयोध्या में प्रभु राम के भक्तों की सेवा का अवसर मिला है। इसमें जिसने भी दान दिया है, समिति उनका आभार प्रकट करती है। श्रद्धालु ललित ठकराल ने कहा कि भगवान श्री राम जन्म भूमि को लेकर लोगों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह देखा जा रहा है और लोग दिल खोल कर भंडारे के लिए दान दे रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *