पाकिस्तान पहुंचते ही विलावल भुट्टो ने उगला जहर

bilawal bhutto sco meeting, पाकिस्तान पहुंचते ही विलावल भुट्टो ने उगला जहर...

bilawal bhutto sco meeting:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत में SCO समिट में शामिल हुए थे। बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपने देश पहुंचते ही नफरत फैलाने शुरु कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी भारत यात्रा सफल रही क्योंकि बीजेपी और आरएसएस के उस विचार को नकारने की कोशिश की कि हर मुसलमान आतंकवादी होता है। उन्होंने कहा, हमने इस मिथक को तोड़ने की कोशिश की। उनका यह बयान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद दिया, जिससे उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकी इंटडस्ट्री का प्रवक्ता करार दिया था।

उन्होंने कराची में मीडिया से बात करते हुए कहा बीजेपी और आरएसएस इस मिथक को बनाने की कोशिश कर रहे हैं दुनिया भर के मुसलमान आतंकवादी हैं। वे पाकिस्तानियों को आतंकवादी घोषित करते हैं। हमने इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है। बिलावल भट्टो ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते, जब तक कश्मीर में अगस्त में अगस्त 2019 जैसी स्थिति बहाल नहीं हो जाती है।bilawal bhutto zardari

Read also:- किंग्स चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति धनखड़

भारत के विदेश मंत्री ने सनाई खरी खरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंक की इंडस्ट्री करार दिया है। उन्होंने कहा एससीओ की बैठक में आतंकवाद के प्रोमोटर, और प्रोटेक्टर और आतंकवादी उघोग के प्रवक्ता के तौर पर पाकिस्तान की पोजिशन को काउंटर किया गया। जयशंकर ने पाकिस्तान चीन के बीच तथाकथित कॉरिडोर पर कहा कि संप्रभुता और क्षेत्रिय अखंडता का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। उन्होंन कहा कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ नहीं बैठ सकते। वहीं उन्होंने अनुच्छेद 370 की बहाली पर दो टूक कहा कि जम्मू कश्मीर भारत हिस्सा था,और हमेशा रहेगा। bilawal bhutto sco meeting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *