मुस्लिम छात्र ने UP Sanskrit Bord में 39 नंबर लाकर किया टॉप

Success Story, मुस्लिम छात्र ने UP Sanskrit Bord में 39 नंबर लाकर किया टॉप.....

Success Story: यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वरा संचालित यूपी संस्कृत बोर्ड परीक्षा में चंदौली के एक स्कूल के मुस्लिम छात्र ने टॉपर बन कर इतिहास रच दिया है। उत्तर मध्यमा यानी इंटमीडिट के एक छात्र ने 82. 72 % नंबर पाकर पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इरफान की इस उपलब्धि की काफी चर्चा हो रही है और उस स्कूल के भी अध्यापक काफी खुश हैं।            Topper Irfan

इरफान को संस्कृत विषय में काफी कम नंबर मिले हैं, लेकिन बावजूद इसके, अन्य विषयों में इरफान के अच्छे नंबर हैं। इरफान ने यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तर मध्यमा यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। UP Sanskrit Board Topper Irfan

Read also:-पाकिस्तान पहुंचते ही विलावल भुट्टो ने उगला जहर

अनिवार्य संस्कृत प्रथम में इरफान को 50 में 19 नंबर मिले हैं जबकि अनिवार्य संस्कृत द्वतीय प्रश्न पत्र में इरफान को मात्र 20 अंक मिले हैं।इसके अलावा साहित्य प्रथम में 100 में 93, साहित्य द्वतीय में 100 में 83, हिंदी में 100 में 82 अंक मिले समाजशास्त्र में 100 में 87, भूगोल में 100 में 97 और अंग्रेजी विषय में 100 नंबरों में 70 नंबर प्राप्त हुए हैं। उत्तर मध्यमा के प्रथम वर्ष में इरफान ने कुल 700 अंक प्राप्त किए हैं। 11वीं दोनों वर्ष के नंबरों को मिलाकर कुल 1400 अंको में इरफान को 1158 अंक मिले हैं।Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *